विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट
उरई।उरई डिपो मे इम्पलाइज यूनियन की बैठक में आलमबाग के एआरएम को सस्पैंड करने की माँग की गई।यदि ऐसा नहीं होता है तो कर्मचारी एमडी से मिल कर अपनी मांग रखेंगे।
उरई इम्पलाइज यूनियन का कहना है कि पिछले दिनों आलमबाग टर्मिनल पर चालक एवं परिचालक के साथ जो मारपीट की गई।उसको लेकर हम कर्मचारियों मे गुस्सा है।इस संबंध में कर्मचारी नेता मंगलवार को एमडी से मिलकर अपनी बात रखेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें