Latest News

बुधवार, 5 दिसंबर 2018

फोम  फैक्ट्री में लगी भीषण आग, तीन मजदूरों की मौत।#public statement



(पंकज गोविंद) की रिपोर्ट


पंजाब के बरनाला के गांव चीमा के नजदीक जगजीतपुरा में फोम फैक्ट्री में आज सुबह आग लग गई। इस घटना में 3 लोगों की मौत हो गई। फैक्ट्री के मलबे से अब तक 3 शव निकाले गए है। तीनों शव बुरी तरह से जल गए है। आशंका जताई जा रह है कि फैक्ट्री में करीब 40 वर्कर मौजूद हैं। वहीं आग लगने से करोड़ों रुपए के नुकसान का अनुमान है। आग लगने के कारणों को फिलहाल पता नहीं चल पाया है। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाडियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने की कोशिशें शुरू की। आग से उठने वाले धुआं दूर दूर से दिखाई  दे रहा है। आग लगने के कारण फैक्टरी में रखे गैस सिलेंडर धमाके हुए।  जिस  फैक्टरी में आग लगी वे बांसल फोम फैक्टरी आठ  माह पहले ही यहां शुरू हुई  थी। आग भडक़ती देख वहां काम कर रहे लोग बाहर भागे और देखते-देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। सिलेेंडर फटने की आवाज दूर दूर तक सुनाई दी।  घटना से आसपास के गांवों के लोग सहमे हुए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision