Latest News

रविवार, 30 दिसंबर 2018

चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़।#public statement




(पंकज गोविंद की रिपोर्ट)30/12/18 लुधियाना दुकानों के शटर तोड़ चोरी करने वाले गिरोह के सदस्यों को किया गिरफ्तार
लुधियाना- पुलिस की तरफ से शहर में स्नैचिंग और चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले बूरे अपराधियों पर पुलिस की तरफ से चल रही मुहिम के तहत पुलिस स्टेशन डिवीजन नंबर चार की पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस ने बाजवा पुलि पर पुलिस थाना हाजा की सहायता से नाकाबंदी की नाकाबंदी के दौरान एक शकी व्यक्ति जिसका नाम सफीक पिता का नाम रफीक और दूसरा अजेज पिता का नाम अफजल जो सहारनपुर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं । जो लुधियाना में गली नंबर 5 गुरु गोबिंद सिंह नगर मायापुरी टिब्बा रोड रहते थे नाकाबंदी के दौरान पुलिस को देख कर भाग रहे थे पुलिस ने इनकी साइकिल समेंत हिरासत में ले लिया इनका एक साथी जो इनके पीछे पैदल चल कर आ रहा था पुलिस को देख कर भाग गया हिरासत में लिए अपराधी से पूछताछ के दौरान अपराधी ने कबूल किया कि पिछले दिनों उन्होँने घड़ा भन्न मार्केट में दुआ नेटवेयर से सुबह शटर का ताला तोड़ दुकान का गल्ला चोरी किया था। किस्मत ₹43000 नकदी व दुकान के विल थे जो ।पुलिस ने टिब्बा रोड सत्संग घर के पीछे खाली प्लाट से गल्ले को बरामद किया पुलिस को जानकारी के मुताबिक पता चला कि यह दोनों धुंध का फायदा उठाकर साइकिल पर सुबह-सुबह दुकानों के शटर तोड़ चोरियां करते थे। पुलिस ने एफआईआर नंबर 288 के तहत अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने इनका रिमांड हासिल कर आगे की जानकारी और फरार आरोपियों की तलाश जारी करेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision