Latest News

शनिवार, 29 दिसंबर 2018

संजय कुमार शर्मा ने वॉलेंटियर ग्रुप के साथ की बैठक ।।#public statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)29/12/18 उरई आज सीओ संजय कुमार शर्मा ने की थाना कुठौंद के वॉलेंटियर ग्रुप के लोगो के साथ बैठक ।।

डी आई जी के दिशा निर्देश पर पुलिस के साथ पब्लिक करे पूरा सहयोग।।

उरई जालौन थाना कुठौंद में सीओ संजय कुमार शर्मा और एसओ दीपक मिश्रा ने थाना कुठौंद के वॉलेंटियर ग्रुप के लोगो के साथ थाना परिसर में बैठक की गई जिसमें सीओ संजय कुमार शर्मा ने लोगो को जागरूक करते हुए कहा कि आप लोगो को ग्रुप में इस लिए जोड़ा गया है कि किसी फर्जी घटना को रोका जाए आप लोग ग्रुप के माध्यम से गलत घटना या फर्जी घटनाओ को फैलने से रोकने का काम करना है जैसे कि आप लोगो ने देखा होगा कि लोग कही कही की फर्जी फ़ोटो डाल कर और  फर्जी स्थान बता कर माहौल खराब करने का काम करते है तो ऐसी फर्जी खबरों को फैलाने से रोकना है थाना अध्यक्ष कुठौंद दीपक मिश्रा ने कहा कि आप लोग किसी भी घटना की या कोई भी सूचना हमे सीधे दे सकते हो और जो लोग अपनी पालतू गाय छोड़ते हो तो मुझे अवगत कराएं बताने वाले का नाम गुप्त रखा जाए गा इस मौके पर एसओ दीपक मिश्रा,एस आई  शुभाष चंद्र यादव,एस आई राजवीर सिंह,अमित गुप्ता ब्रजेन्द्र सिंह,अरविन्द सिंह,कुल्दील प्रधान,बबलू,के साथ वॉलेंटियर ग्रुप के सदस्य मौजूद रहे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision