Latest News

शनिवार, 22 दिसंबर 2018

जिला कारागार में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।#public statement


विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट।

 उरई। जिला कारागार उरई मे आज डिवाइन मर्सी स्कूल मवई रोड उरई के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।कार्यक्रम में बच्चों द्वारा मनमोहक घूमर राजस्थानी, प्रभु ईशु मसीह के जन्म दिवस पर नाटक के अलावा सांस्कृतिक नृत्य, हरियाणवी नृत्य एवं जिन्गल वेल के कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी डा मन्नान अख्तर के साथ स्कूल के प्रिंसिपल फादर कपिल अनुज,फादर जानसन, सिस्टर लिजनेश,ब्रदर ईविन ,पूनम, अशोक यादव ने उपस्थित रह कर बच्चों का उत्साह वर्धन किया।जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने वहाँ आए हुए अतिथियों का आभार प्रकट किया।
   इसीप्रकार अपरान्ह जिला कारागार में अपर पुलिस महानिरीक्षक(कारागार)वी के जैन के मुख्य आतिथ्य मे मिजपा क्रिश्चियन स्कूल के बच्चों द्वारा कारागार में प्रभु ईशु के जन्म दिवस के मे सांस्कृतिक कार्यक्रम ,धार्मिक एवं राष्ट्रीय गीतों के गायन के साथ साथ डान्स का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।बच्चों के उत्साह वर्धन के लिए मिजपा क्रिश्चियन स्कूल के प्रिंसिपल के स्कूल के अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।जिला कारागार अधीक्षक सीताराम शर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए उनका आभार व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision