Latest News

सोमवार, 3 दिसंबर 2018

जालौन महोत्सव में कवियों ने हास्य एवं ओज की कविताओं से श्रोताओं का दिल जीत लिया।#Public statement



विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट।

 उरई।जालौन महोत्सव में आज के क्रम में विभिन्न स्थानों से आए हास्य व्यंग्य एवं ओज के राष्ट्रीय कवियों ने जनपद के श्रोताओं का दिल जीत लिया।
मालूम हो कि जनपद जालौन के टाउन हॉल के मैदान में जिला प्रशासन द्वारा जालौन महोत्सव का भव्य आयोजन पिछले 25 नवंबर से अनवरत रूप से चल रहा है।जिसमें बुन्देली लोक कलाओं के साथ विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन समिति द्वारा आयोजित किए जा रहे हैं।
  पिछले दिवस अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।जिसमें राष्ट्रीय फलक के हास्य व्यंग्य एवं ओज के कवियों डा० सुरेंद्र शर्मा, कविता तिवारी, डा०अनामिका जैन, मुन्ना बैटरी,पंकज अंगारा, अजात शत्रु एवं सौरभ सुमन जैन ने अपनी कविताओं से श्रोताओं को बांध कर रखा।
   डा०अनामिका जैन ने समाज पर चोट करते हुए बलात्कार जैसी घटनाओं की बार बार पुनरावृत्ति होने पर समाज को दोषी ठहराया।लखनऊ से पधारीं ओज की युवा कवियत्री कविता तिवारी ने देश प्रेम की कविता कहकर श्रोताओं मे देश के प्रति जागरूक किया।मंदसौर मध्यप्रदेश से आए हास्य व्यंग्य कवि मुन्ना बैटरी ने अपनी हास्य कविताओं से श्रोताओं को लोट पोट कर दिया।अजात शत्रु, पंकज अंगारा ललितपुर, सौरभ सुमन जैन ने भी अपनी कविताओं से श्रोताओं को अभिभूत किया।कार्यक्रम के अंत में अपनी चिरपरिचित हास्य शैली मे डा०सुरेन्द्र शर्मा ने वर्तमान राजनैतिक व्यवस्था पर चोट करते हुए नेताओं का आवाहन किया कि वह अपने स्वार्थ की संकीर्णता से ऊपर उठ कर देश के लिए सोचें तभी देश का भला होगा।चार घंटे तक चले काव्य पाठ ने श्रोताओं को बराबर बांधकर रखा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision