Latest News

मंगलवार, 25 दिसंबर 2018

हिना अहमद पहुंची बच्चों के बीच में बनकर सेंटा क्लाज।#public statement



शावेज़ आलम की रिपोर्ट

कानपुर आज दिनांक 25/12/2018
प्रगतिशील सामाजवादी पार्टी लोहिया की युवा नेत्री क्रिसमस डे मनाने गरीब बस्ती मे बच्चों के बीच जब पहुंची तो बच्चों के चेहरे ख़ुशी से खिल उठे 

हिना अहमद ने गरीब बच्चों के साथ केक काटा और उपहार स्वरूप खाने की वस्तुयें देकर बच्चों के साथ क्रिसमस मनाया 
एक तरफ उपहार पाकर जहां बच्चे खुश थी वही दूसरी तरफ हिना अहमद उनके सुनहरे भविष्य को लेकर चिंतित नजर आई।हिना अहमद ने कहा कि हमारे देश में आज भी गरीब बच्चे शिक्षा से वंचित रह जाते है इस पर सरकार को एक सार्थक पहल करनी चाहिए।
हिना अहमद ने कहा कि हमारा देश आज भी गरीबी,भूखमरी से जूझ रहा है ये हम सब के लिए शर्म की बात है सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए।
युवा नेत्री हिना अहमद ने इन बच्चों की शिक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने को लेकर शीघ्र ही हर स्तर पर प्रयास करेगी।
उन्होंने कहा कि ऐसे कार्य करके दिल को सुखद अनुभूति होती हैं।
इस मौके पर प्रगतिशील सामाजवादी पार्टी लोहिया के कार्यकर्ता एवं बस्ती के लोग और बच्चे मौजूद रहे क्षेत्रीय लोगों ने हिना अहमद के इस कार्य की कंठमुक्त प्रशंसा की

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision