Latest News

शुक्रवार, 21 दिसंबर 2018

जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई जालौन के तत्वावधान में विशाल रैली का आयोजन।#public statement




  उरई।जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई जालौन के तत्वावधान में विशाल रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारंभ जिलाधिकारी डा मन्नान अख्तर ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।
 उक्त रैली कलेक्ट्रेट परिसर से आफीसर्स कालोनी, सुशील नगर होते हुए लोक निर्माण विभाग प्रांगण सर्किट हाउस पर समापन हुआ। रैली में प्रमुख रूप से राजकीय आईटीआई कालपी, माधौगढ़, कोंच एवं प्राइवेट ट्रेनिंग पार्टनर राजीव गांधी साक्षरता सोसायटी एन आई सी टी , श्री टेक्नोलॉजी मे प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे लगभग 1200 प्रशिणार्थी ने प्रतिभाग किया। रैली के दौरान जिला समन्वयक एम के सिंह, एम आई एस मैनेजर प्रशांत सविता, जे के निरंजन, शैलेश गुप्ता, राहुल सिंह परिहार, तौफीक अहमद, उमेश सिंह राजावत उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision