विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट।
उरई। कोंच तहसील में संपन्न संपूर्ण समाधान दिवस मे जिलाधिकारी ने वहाँ उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह जनता की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करें।
जिलाधिकारी डा०मन्नान अख्तर ने कोंच के तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर सर्च प्रथम तहसील दिवस रजिस्टर का अवलोकन किया एवं शिकायतों के निस्तारण की अद्यतन जानकारी ली।उन्होंने शिकायतों के निस्तारण के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया।उन्होंने अधिकारियों से कहा कि शिकायतों का समय गुणवत्ता परक निस्तारण किया जाए।सभी अधिकारी शिकायतों के निस्तारण मे तेजी लाएं।जिलाधिकारी ने शिकायत कर्ता के सामने संबंधित विभाग के अधिकारी को शिकायत का निस्तारण करने का निर्देश दिया।इस मौके पर विभिन्न विभागों की कुल54 शिकायतें पंजीकृत की गई जिनमें से 02 का ही निस्तारण किया गया।जिलाधिकारी ने तहसीलदार कोंच से कहा कि क्या कारण है कि राजस्व की शिकायतें ज्यादा आ रही हैं।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डा०अरविन्द चतुर्वेदी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा०अल्पना बरतारिया, प्रभागीय वनाधिकारी अंकेश कुमार श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी मिथलेश सचान, उप कृषि निदेशक आर के तिवारी सीओ कोंच संदीप वर्मा, तहसीलदार कोंच के अलावा जिले के समस्त विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें