विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट
हिंदूवादी संगठनों ने सौंपा ज्ञापन, निर्माण की मांग उठाई।
उरई। जालौन लम्बे अर्से से अधूरे पड़े कालपी बाईपास हाइवे में सर्विस लेन तथा ओवरब्रिज के निर्माण कराने को लेकर जनता मे नाराजगी बढ़ती जा रही है।फोरलेन तथा सर्विस लेन की मांग को लेकर हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपकर उचित कदम उठाने का आव्हान किया।
बुधवार को बजरंग दल के नगर संयोजक दीपक शर्मा, हिंदू जागरण मंच के अध्यक्ष नीलभ शुक्ला, विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष रामऋषि मेहरोत्रा ने नायाब तहसीलदार भान सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि एक दशक से कालपी बाईपास फोरलेन हाईवे सड़क का निर्माण ना होने से गड्ढों तथा उड़ती धूल की जनता को परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। जिससे जाम तथा घटनाएं होती है। उड़ती धूल के कारण धूल से होने वाली बीमारियां फैल रही है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य कराया जाये। ज्ञापन देने वालों में दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण न होने से जनता मे नाराजगी बढ़ती जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें