Latest News

शुक्रवार, 14 दिसंबर 2018

लापता युवक की तलाश में जुटी पुलिस को नहीं मिली सफलता।#public statement


विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट

उरई।जालौन ।रामपुरा थाना अंतर्गत जगम्मनपुर बाजार से लापता हुए युवक की तलाश में जुटी पुलिस को अभी तक कोई खास सफलता नहीं मिल सकी है ।
ज्ञात हो की जगम्मनपुर बाजार में चाट नाश्ता का दुकानदार भूपेंद्र सिंह सेंगर पुत्र सुखराम सिंह सेंगर निवासी जगम्मनपुर मंगलवार को सुबह लगभग 10:30 बजे अपनी दुकान खुली छोड़ कर अचानक लापता हो गया । काफी तलाश करने के बाद भी उसका कोई सुराग न मिल पाने पर उसकी गुमशुदगी दूसरे दिन थाना रामपुरा में परिवारी जनों के द्वारा दर्ज कराई गई । गुमशुदगी की सूचना पाकर रामपुरा थाना पुलिस ने सभी प्रकार की संभावनाओं के मद्देनजर गुमशुदा युवक भूपेंद्र की तलाश प्रारंभ कर दी तथा उसके मोबाइल नंबर के माध्यम से लोकेशन ट्रेस करने का प्रयास शुरू कर दिया एवं अनेक संदिग्ध लोगों को  पुलिस चौकी पर बुलाकर संभावित जानकारी लेकर उन्हें  पुलिस के संपर्क में रहने की  हिदायत देकर जाने दिया गया । इसी बीच उरई डिपो की रोडवेज बस जो जगम्मनपुर से सुबह 10:30 बजे गुजरती है और राजस्थान के लिए जाती है उसके परिचालक ने बताया कि दुकानदार भूपेंद्र सिंह उसकी बस में बैठ कर आगरा बिजलीघर तक गया था उसके साथ अन्य कोई नहीं था । बस परिचालक के कथन पर विश्वास करने के बावजूद भूपेंद्र सिंह का मोबाइल स्विच बंद होना संपूर्ण स्थिति को संदिग्ध बना रहा है । कल गुरुवार को ग्रामीणों एवं परिजनों की सूचना के आधार पर पुलिस चौकी प्रभारी बृजेश यादव ने पुलिस बल लेकर जनपद इटावा के विठौली थाना अंतर्गत ग्राम रीतौर की मढैया में दबिश देकर लापता युवक की तलाश की लेकिन वहां संतोषजनक सफलता नहीं मिल सकी। फिलहाल रामपुरा थाना पुलिस लापता युवक की तलाश में परिजनों के सहयोग से जगह व जगह  दबिश दे रही है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision