Latest News

रविवार, 23 दिसंबर 2018

मुझे भी एक ट्रैफिक सिपाही दे दो साहब।#public statement


जीत सिंह की रिपोर्ट:

कानपुर। जाम के झाम से जूझ रहा डिप्टी पड़ाव चौराहा पुलिस अधीक्षक यातायात से शायद यही कह रहा है कि ' मुझे भी एक ट्रैफिक सिपाही दे दो साहब '। लेकिन विभाग है कि इस चौराहे का सुध ही नही ले रहा । यह भी कहना गलत नही होगा कि साहब भूल ही गये की इस नाम का कोई चौराहा शहर में है भी। 
  सोमवार को या सप्ताह का आखिरी दिन डिप्टी पड़ाव चौराहा रोज भीषण जाम से जूझता नज़र आता है। इस लगने वाले भीषण जाम से राहगीरों का पैदल भी निकलना दूभर हो जाता है। स्थानीय दुकानदार हो या राहगीर दोनो जाम की व समस्या से परेशान है। जाम से प्रदूषण का स्तर और भी बढ़ जाता है। यहाँ सांस लेना भी दूभर होता है। स्थानीय थाना रायपुरवा कुछ हद तक जाम से जूझ कर कभी कभी राहत तो दिलाता है लेकिन पूर्णतया हल नही निकाल पा रहा। जनता की माने तो डिप्टी पड़ाव चौराहे पर एक ट्रैफिक सिपाही की तैनाती होनी चाहिए ताकि ठीक तरीके से यातायात चल सके। शायद अब पुलिस अधीक्षक यातायात को समझ आ जाए और वो जनता की परेशानी महसूस कर लें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision