Latest News

सोमवार, 21 जनवरी 2019

मासूम संग अनाचार करने का आरोपी पुलिस ने किया गिरफ्तार।#public statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 21/01/19 उरई(जालौन) कालपी गेस्ट हाउस में अपनी मौसी की शादी में आई मासूम को बहला फुसला कर उसके साथ अनाचार करने के आरोपी को कालपी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
  मालूम हो कि गत दिवस कालपी के श्याम पैलेस गेस्ट हाउस मे आठ वर्षीय मासूम मौसी की शादी में अपने परिवार वालों के साथ आई थी।शादी की मुख्य रश्मों के बाद सोते समय एक युवक बहला फुसला कर ले गया। बताया जाता है कि उक्त युवक ने मासूम के साथ जोल्हूपुर के पास उसके साथ अनाचार किया। इधर परिजनों ने मासूम को अपने स्थान पर न पाकर उसकी खोज बीन की।इसी बीच कुछ लोग मासूम को लेकर गेस्ट हाउस आए।आज परिवार वालों ने उक्त युवक के विरुद्ध कालपी कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कराया।पुलिस ने गेस्ट हाउस में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से उक्त युवक की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision