(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)31/01/19 कानपुर आज समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में अबू जैद की अध्यक्षता में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता हाजी इखलाख अहमद बब्लू को दूरसंचार मंत्रालय द्वारा टेलीफोन परामर्शदाता समिति का सदस्य टीएसी बनाए जाने पर प्रथम बार नगर आगमन पर फूल मालाओं के साथ कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। स्वागत रथ की अगवाई सीसामऊ विधायक हाजी इरफान सोलंकी ने की। स्वागत रथ का संचालन सपा पूर्व नगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने किया। जानकारी देते हुए हाजी इखलाख अहमद बब्लू ने बताया कि सुखराम सिंह यादव के प्रयासों द्वारा दूरसंचार मंत्रालय द्वारा टेलीफोन परामर्शदाता समिति का सदस्य टीएसी बनाए जाने पर प्रथम नगर आगमन पर पंडित होटल से कार्यकर्ताओं ने स्वागत रथ निकालकर माल रोड होते हुए परेड मुर्गा मार्केट कैंप कार्यालय पर समाप्त हुआ। वही हाजी इखलाख अहमद बब्लू ने सुखराम सिंह यादव का आभार व्यक्त किया। और कहा कि दूरसंचार विभाग से संबंधित जो भी जिम्मेदारियां होंगी उनको पूरी तरह से इमानदारी के साथ निर्वाहन किया जाएगा। और जनता की समस्याओं को ध्यान दिया जाएगा। वही स्वागत रथ की अगवाई कर रहे विधायक इरफान सोलंकी, हाजी फजल महमूद और मोहम्मद काशिफ आभार व्यक्त किया। मुख्य रुप से उपस्थित हाजी इखलाख अहमद बब्लू, विधायक इरफान सोलंकी, हाजी फजल महमूद, विक्रम परिहार, मोहम्मद काशिफ, रियाज अहमद राजू, कामरान सोलंकी, अबू जैद, एडवोकेट शाजेब , मोहम्मद शारिक, शानू कुरैशी, हिमांशु यादव, तौफीक शाह, बउवा यादव, राहुल सिंह चौहान, यूनूस अनिले, सरताज अनवर, इम्तियाज रसूल कुरेशी, राजू अब्दुल्ला, मुन्सिफ अली रिजवी, दीपक खोटे, आकिब खान आदि लोग मौजूद रहे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें