(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 12/01/19 उरई।पुलिस मुख्यालय उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा DIR (डिपार्टमेंट ऑफ रेवेन्यू इन्टेलीजेन्स )वित्त मंत्रालय भारत सरकार नईदिल्ली द्वारा प्राप्त डिटेंशन आर्डर पुलिस अधीक्षक जालौन को दिया गया था कि संजय कुमार पुत्र काशी प्रसाद निवासी म0 नं0 19 मुहल्ला सहावनाका थाना व जिला जलौन को जेल में दाखिल किया जाए।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सीओ जालौन की टीम ने आरोपी को जेल में निरुद्ध कर आदेश हस्तगत कराते हुए जिला जेल में दाखिल किया।
DRI कोलकाता से सूचना के अनुसार 20-5-11 को DRI की सिलीगुड़ी यूनिट ने एक सेन्ट्रो कार मे सवार नाशिल शेख ,संजय कुमार उपरोक्त और लाला को 12,90,500 रुपये सेक करेंसी के साथ पकड़ा था।इन अभियुक्तों के विरुद्ध 22-9-11 को कोफेपोसा एक्ट 1974 के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए कोफेपोसा एक्ट1974 के अनुपालन मे भारत सरकार ने निरुद्ध के आदेश दिए थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें