Latest News

रविवार, 27 जनवरी 2019

श्री बांके बिहारी श्री कम्युनिकेशन स्टोर का शुभारंभ#public statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)27/01/19 आज कानपुर।श्याम नगर के चालीस रोड़ मे स्थित श्री बाके बिहारी कम्युनिकेशन स्टोर का शुभारंभ हुआ। जहां स्टोर के प्रबंधक सचिन कुमार त्रिपाठी नेे ऑल इंडियन रिपोर्ट्स एसोसिएशन(आईरा)के पदाधिकारियों का सम्मान समारोह भी किया जिसमें मुख्य रूप से सचिन त्रिपाठी जी के पिता श्री सी एल त्रिपाठी एवं आईरा के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव पुनीत निगम के साथ कानपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्याम जी श्रीवास्तव, भाजपा की दक्षिण जिला अध्यक्ष अनिता गुप्ता, वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक दुग्गल उपस्थित रहे।
 कार्यक्रम का शुभारंभ आईरा के राष्ट्रीय महासचिव पुनीत निगम ने फीता काटकर किया इस अवसर पर स्टोर के प्रबंधक सचिन कुमार त्रिपाठी ने बताया कि उनके स्टोर में आसान किस्तो पर मोबाइल व मोबाइल से संबंधित सभी कंपनियों की एसेसरीज उपलब्ध है। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार व आईरा मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने की वही मंच का संचालन प्रदीप कुमार शिवहरे जी के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुनीत निगम जी ने कहा कि इस स्टोर को खुलने से क्षेत्रीय जनता को बहुत लाभ होगा तथा उन्होंने आईरा के पदाधिकारियों का सम्मान करने के लिए प्रबंधक को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में शीलू शुक्ला,उमेश शर्मा, एसपी विनायक, उपेंद्र अवस्थी, सुशील उत्तम, विजय यादव, अखिलेश त्रिवेदी, आशीष त्रिपाठी ,दिग्विजय सिंह ,मयंक सैनी ,वीरेंद्र शर्मा ,सूरज कश्यप, पंकज केसरवानी, राहुल शुक्ला , ग्राम प्रधान के.के. सिंह, क्षेत्रीय सभासद और उनके सहयोगियों सहित तमाम पत्रकार व क्षेत्रीय नागरिक मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision