Latest News

मंगलवार, 15 जनवरी 2019

कालपी हाईवे के जाम की समस्या से निपटने के लिए बनी रणनीति।#public statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 15/01/19 आज कार्यदायी संस्था तथा पुलिस अफसरों की हुई मीटिंग।

उरई । कालपी नगर के निर्माणाधीन बाईपास हाईवे में सर्विस लेन सड़क के कारण रोज - रोज जाम लगने से जनता त्रस्त है।इस समस्या से निपटने के लिए कोतवाल तथा राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के जनसम्पर्क अधिकारी के बीच बैठक आयोजित की गई।अफसरों ने समस्या के निदान के लिए रणनीति तैयार की गई।

बैठक मे कालपी हाईवे में जाम की समस्या के बारे में अवगत कराते हुये राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की कार्यदायी संस्था के जनसंपर्क अधिकारी डी.एन त्रिपाठी ने बताया कि कालपी बाईपास में दोनों तरफ सर्विस लेन के निर्माण कराने के लिए काम गतिशीलता से चल रहा है। उन्होंने बताया कि एक तरफ की लाइन का काम दो सप्ताह के भीतर निपट जायेगा। फलस्वरूप एल.एच.एस यानी बाये साइट उरई-कानपुर साइट का ट्राफिक गुजरने लगेगा। जिससे हाईवे में आवागमन सुचारू रूप से होने लगेगा। त्रिपाठी के मुताबिक एक साइट के ऊर्जीकरण का भी काम निपटने की स्थित में है। जल्द ही एक साइड के खम्भे तथा तार हटा दिये जायेंगे।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुधाकर मिश्रा ने बताया कि प्रत्येक दिन शाम 4 बजे से अगले दिन सुबह 4 बजे तक हाइवे में जाम लग जाता है। आवागमन को दुरुस्त करने के लिए पुलिस फोर्स को भारी कवायद करनी पड़ती है। बैठक के अनुसार दोनों तरफ की सर्विस लेन की सड़क बन जाने के बाद एक मार्च से 800 मीटर लंबा फोरलेन का ओवरब्रिज निर्माण कार्य शुरू होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision