(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 24/01/19 उरई(जालौन) पुलिस लाइन स्थित पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र में आज पिछले छह माह से प्रशिक्षण कर रहे नये रंगरुटों की डीएम ने पासिंग आउट परेड में सलामी ली। मालूम हो कि जिले की पुलिस लाइन में पिछले छह माह से 219 रंगरूट पुलिस का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे।इस बीच उनको पुलिस की कार्यप्रणाली की सभी बारीकियों का प्रशिक्षण दिया गया।आज प्रशिक्षण की समाप्ति पर उनकी जिलाधिकारी जालौन डा० मन्नान अख्तर ने पासिंग आउट की सलामी ली।तथा फायरिंग आदि में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले रंगरूटों को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया।
प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सभी रंगरूटों को जिस जनपद से वह भर्ती हुए थे वहाँ भेज दिया गया। पासिंग आउट परेड के समय पुलिस अधीक्षक डा० अरविन्द चतुर्वेदी ,अपर पुलिस अधीक्षक एस एन तिवारी तथा सीओ पुलिस लाइन संजय शर्मा मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें