Latest News

मंगलवार, 15 जनवरी 2019

मकर सक्रांति के पवित्र स्नान के बाद खिचड़ी का दान।#public statement




  (पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 15/01/19 उरई आज मकर सक्रांति पर क्षेत्र की जनता प्रातःकाल से ही पवित्र यमुना में स्नान करने के लिए अपने अपने वाहनों से कालपी जाकर पुण्य लाभ प्राप्त करने लगी थी। उसके बाद जगह जगह खिचड़ी एवं तिल के लड्डू दान करने का सिलसिला शुरू हुआ, जो शाम तक जारी रहा।
इसी क्रम में राजमार्ग उरई कालपी के मध्य आटा मे श्रद्धालुओं ने वाहनों से आने वाले राहगीरों को रोक-रोक कर खिचड़ी का प्रसाद वितरित किया। खिचड़ी वितरण में मुख्य रूप से डा0 सत्य भान सिंह, अमित गुप्ता, डा0 उमेश कुशवाहा ,बेदंप्रकाश ,शिव कुमार आदि रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision