Latest News

गुरुवार, 10 जनवरी 2019

शासन की मंशा को विभाग लगा रहा चूना।#public statement



(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट आज दिनांक 10/1/19 विकासखंड नदीगांव की शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह पटरी से उतरी  ।                                                                  
खण्डशिक्षाधिकारी की खुली छूट का ग्रामीणों ने लगाया आरोप  ।                                                
  उरई ।योगी सरकार की सख्ती को और उनकी मंशा को शिक्षा विभाग धता बता कर शिक्षा व्यवस्था को रसातल मे पहुँचाने मे लगा यदि इसकी सच्चाई देखनी हो तो विकासखण्ड नदीगांंव की शिक्षा व्यवस्था का अवलोकन करे जहाँ ग्रामीणजन खुलेआम खण्डशिक्षाधिकारी नदीगांंव विजय बहादुर सचान पर शिक्षा व्यवस्था को तार तार करने का सप्रमाण आरोप लगा रहे है इतना ही नही उनका कहना है कि उक्त अधिकारी खुलेतौर पर अपने आपको राजनैतिक संरक्षण प्राप्त होने की बात कर योगी सरकार के जनप्रतिनिधियों को कटघरे मे खडे़ करने की बात कहता है यही बजह है कि नदीगांंव विकासखण्ड की शिक्षा बुरी तरह पटरी से उतर चुकी है जब हमारी टीम क्षेत्र से मिल रही सूचनाओ की हकीकत जानने पहुँची विकासखण्ड के ग्राम पाडौरी मे तो यहाँ प्रधानाध्यापक जितेन्द्र मोहन सहायक अध्यापक कमलापति तिवारी मौजूद तो थे पर एक भी छात्र विद्यालय मे नही था जब कारण जानना चाहा तो अध्यापको का कहना था कि बच्चे आते ही नही हम क्या करे यहाँ छात्र संख्या पंजीकृत है 33 कक्षा 1 मे 06 कक्षा 2 मे पंजीकृत संख्या है 09 कक्षा 3 मे पंजीकृत संख्या है 03 कक्षा 4 मे पंजीकृत संख्या है 09 कक्षा 5 मे पंजीकृत संख्या है 06 पर उपस्थित थे शून्य जब हमारी मीडि़या टीम पहुची प्राथमिक विद्यालय पीपरी कला मे  तो यहाँ इंचार्ज प्रधानाध्यापक मनीष दुबे जो मध्यप्रदेश से आवागमन करते है अपने शिक्षा मित्र और दो प्रशिकक्षु अध्यापको के साथ उपस्थित तो थे पर पठन पाठन नही चल रहा था चूँकि विभाग ने अपने अध्यापकों को आदेशित कर रखा है कि किसी को पंजी न दिखाये इसमे कितनी सत्यता है यह तो विभाग जाने लेकिन विभाग की मर्यादा का पालन करते हुये जब उनसे छात्र संख्या का ब्यौरा लिया तो बताया गया कि कक्षा 1 मे पंजीकृत संख्या है 44 उपस्थिति दिखायी 15 की कक्षा 2 मे पंजीकृत संख्या है 26 पर उपस्थित दिखायी गयी 10 की कक्षा 3 मे पंजीकृत संख्या है 31 पर उपस्थित दिखायी गयी 12 की कक्षा 4 मे पंजीकृत संख्या है 21 पर उपस्थित दिखायी गयी 12 की कक्षा 5 मे पंजीकृत संख्या है 26 पर उपस्थित दिखायी गयी 11 की  इस प्रकार उपस्थित संख्या होनी चाहिये 60 पर हकीकत मे जो देखने को मिली वो संख्या थी 13  वह भी कक्षा मे नही बरामदा मे उत्पात मचा रहे थे गौर तलब है यह वही विद्यालय है जिसकी हकीकत  ठीक एक माह पहिले प्रकाशित की गयी थी जहाँ 10 बजे तक कोई अध्यापक नही आये थे स्कूल खुला था बच्चे कुर्सियों से लडा़ई लड़ रहे थे  बच्ची से विद्यालय खुलवाया जाता और गौर करने लायक बात यह है कि इस सबकी जानकारी खण्डशिक्षाधिकारी नदीगांंव विजय बहादुर सचान को दे दी गयी थी पर कोई प्रभाव नही दिखा और जब आज उक्त शिक्षाअधिकारी को एक बार नही दसो बार फोन लगाया तो घंटी   जाती रही फोन उठाया नही गया क्या ये सब सत्ता मे बैठे जिम्मेदार लोगो को पता नही है जनप्रतिनिधियों के संज्ञान मे नही है यदि है तो कोई प्रभावी कार्यवाही अमल मे क्यो नही लायी जाती इससे जनता मे क्या संदेश जा रहा होगा ये तो शुरूआती दौर है आगे और हकीकत से पाठको को अवगत कराया जायेगा  ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision