(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)28/01/19 आज नव संकल्प शिक्षा परिवार समिति के तत्वाधान में जितेंद्र जयसवाल की अध्यक्षता में स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2017 -18 में हलीम मुस्लिम पीजी कॉलेज में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में समस्त कालेजों के टॉपर छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजकुमार अग्रवाल एसपी सिटी रहे। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए जितेंद्र जायसवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम में कई कॉलेजों के छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया है। और ओल्ड छात्र-छात्राओं ने अपनी भूली बिसरी यादों को सभी के समक्ष साझा किया। वहीं पुलिस अधीक्षक राजकुमार अग्रवाल एसपी सिटी ने छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की और उनको अच्छे भविष्य के लिए गुरु मंत्र दिए। वहीं टॉपर छात्र छात्राओं में खुशी का माहौल तब हो गया जब वह एसपी सिटी के बीच पहुंचे तो उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। वहीं राजकुमार अग्रवाल एसपी सिटी ने कार्यक्रम आयोजक जितेंद्र जायसवाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन जरूर होना चाहिए जिससे छात्र-छात्राओं में सकारात्मक ऊर्जा का निर्वहन होता है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित हाजी फजल महमूद, डॉ मजहर नकवी, फैसल महमूद, जितेंद्र जयसवाल, साकिब अब्बासी, अब्दुल हामिद, वंदना मिश्रा, वासिफ अली, यूनुस मोबीन, इमरान खान, रिहाना मंसूरी आदि लोग मौजूद रहे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें