Latest News

मंगलवार, 29 जनवरी 2019

सरेराह बदमाशों ने सर्राफा व्यवसायी को तमंचे की नोक पर लूटा।#public statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 29/01/19 उरई आज जालौन के रामपुरा थाना क्षेत्र से सरेराह बदमाशों ने सर्राफा व्यवसायी को तमंचे की नोक पर लूटा।उरई जालौन के प्राप्त जानकारी के अनुसार जवाहर नगर रामपुरा निवासी छोटू उर्फ राकेश सोनी पुत्र उमाशंकर सोनी ईंटों में सुनारी की दुकान किए हैं नित्य की भांति आज जब वह अपनी दुकान बंद करके मोटरसाइकिल से रामपुरा की ओर आ रहा था कि ऊमरी और सोनेपुरा के बीच में मोटरसाइकिल सवार अज्ञात बदमाशों ने उसे रोक लिया और कट्टे की नोक पर उसकी मोटरसाइकिल, और दुकान का झोला जिसमें कि 35000, हजार रुपए लगभग और एक जोड़ी झुमके सोने के और करीब 11 ग्राम सोना रखा था लूट कर ले गए हैं पीड़ित द्वारा रामपुरा थाने में तहरीर दी गई है सूचना मिलने पर सीओ माधौगढ़ गिरीश चंद्र और एडिशनल एसपी सुरेंद्र नाथ तिवारी थाने पहुंच कर  पीड़ित से बात कर पुलिस को अभियुक्तों को शीघ्र गिरफ्तार करने का निर्देश दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision