(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 18/01/19 उरई पुलिस अधीक्षक ने कम्प्यूर रुम,शस्त्र, व अभिलेखों का किया निरीक्षण व आवासों फील्ड का अवलोकन किया।
पुलिस अधीक्षक ने आयोजित गोष्ठी में उपस्थित ग्राम प्रधानों व राजनैतिक दलों के लोगो व व्यापारियों से समस्या के लिए सुझाव मांगे।
उरई।जालौन ।जनपद के पुलिस अधीक्षक ड़ा अरविन्द चतुर्वेदी ने शुक्रवार को कालपी कोतवाली का वार्षिक मुआयना किया ! जिसमें कम्प्यूटर,रुम,शस्त्रों व अभिलेखों का निरीक्षण किया तथा आवासों व फील्ड का अवलोकन किया ! स्वच्छता देखकर प्रसन्न हुए ! वही आयोजित गोष्ठी मे नगर व क्षेत्र से आये लोगो से समस्याओ से सम्बन्धित जानकारी ली !
जनपद जालौन के पुलिस अधीक्षक ड़ा अरविन्द चतुर्वेदी शुक्रवार को 12 बजे कोतवाली कालपी का वार्षिक मुआयना के लिए पंहुचे ! वहांं पहले से मौजूद ग्राम प्रधान व नगर व क्षेत्र के राजनैतिक दलों के लोगो से परिचय लिया ! तथा समस्याओ के बारे में जानकारी ली ! वही व्यापार मण्डल अध्यक्ष मुन्ना चौधरी ने बाजार मे लगने वाले जाम की समस्या बतायी ,कल्लू यादव ने अन्ना पशुओं की समस्या बतायी तथा पूर्व चेयरमैन कमर अहमद ने ऩगर मे शान्ति व्यवस्था को बेहतर बताया तथा जाम की समस्या से अवगत कराया ! वही अन्य लोगो की भी समस्याये सुनी ! पुलिस अधीक्षक ने कहा कि महिला शसक्ती करण के अनेक कानून बने है ! इसका लोग दुरुपयोग अधिक करते है ! अन्ना पशुओं की समस्या समाज के लोगो के सहयोग से दूर की जासकती ! अब डिजिटल इण्डिया का महत्व अधिक बढ़ गया है इसी लिए डिजिटल वालियन्टर ग्रुप बनाया गया है उसमे समस्या भेजो तत्काल निस्तारण किया जायेगा ! इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली परिसर की फील्ड व आवासों व पुराने थाने का मौके पर जाकर अवलोकन किया ! तथा थाना परिसर की सफाई व्यवस्था देखकर प्रसन्न नजर आये ! इसके बाद कम्प्यूटर रुम, शस्त्रों व अभिलेखों का निरीक्षण किया ! तथा बारी,बारी से उपनिरीक्षकों से लम्बित विवेचनाओं न हल्का क्षेत्र मे कानून व्यवस्था की जानकारी ली ! तथा कानून व्यवस्था व शान्ति बनाये रखने के लिए सभी स्टाफ को आवश्यक दिशा निर्देश दिये है ! मौके पर पुलिस उपाधीक्षक सुवोध गौतम व कोतवाल सुधाकर मिश्रा, एस.एस.आई.अरुण तिवारी, उपनिरीक्षक विजय द्विवेदी, दिव्य प्रकाश तिवारी, गोकुल सिंह,सर्वेश कुमार यशो वर्मा,मंसूर अंसारी सहित पूरा स्टाफ मौजूद रहा !
आयोजित गोष्ठी मे प्रमुख रुप से भाजपा नगर अध्यक्ष अमित पाण्डे, व्यापार मण्डल अध्यक्ष मुन्ना चौधरी, शिवबालक सिंह यादव, पूर्व चेयरमैन कमर अहमद, कल्लू यादव, दीपक शर्मा, ऩीलाभ शुक्ला, ग्राम प्रधान परमानन्द कुशवाहा, वबलू महाराज व मंगरौल व देवकली प्रधान सहित नगर व क्षेत्र के अनेक लोग मौजूद रहे !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें