(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)21/01/19 उरई। जालौन भारतीय जनता पार्टी ही देश को सुशासन दे सकती है इसके अलावा कोई विकल्प नही है उक्त बात कही उत्तर प्रदेश सरकार मे दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री हरगोविन्द सिंह कुशवाहा ने कहा वे यहाँ से 09 किमी दूर ग्राम बौहरा मे युवा भाजपा नेता सोनू बौहरा के आवास पर पत्रकारो से मुखातिब हो रहे थे उन्होने कहा हमारे सुशासन का आशय है सुन्दर शासन जिस शासन मे जनता भयमुक्त हो अत्याचार अनाचार से बची रहे लूट बेईमानी का शिकार न हो आपको लगता है कि आपकी सरकार मे सभी सुखी है आपके कार्यकर्त्ता ही दुखी है जो सार्वजनिक स्थान पर दुखडा रोते है आपके जनप्रतिनिधि पार्टी कार्यकर्त्ता को महत्व न देकर अपने निजी लोग बनाने मे लगे है इसका अहसास है आपको इस पर राज्यमंत्री जी का कहना था कि मै पूरी तरह सेआत्मविश्ववास के साथ इस बात को कह सकता हूँ कि सभी अच्छे लोग ईमानदार लोग कर्तव्यनिष्ठ लोग इस शासन मे सुखी है जहाँ तक कार्यकर्ताओं के दुखी होने की बात है अभी तक मुझे नही लगा कि हमारा कोई कार्यकर्त्ता दुखी है आपने कहा जनप्रतिनिधि कार्यकर्त्ता को महत्व न देकर अपने व्यक्तिगत लोग खडा करने मे लगे है तो इसकी जानकारी आप लोगो से मिल रही है वैसे ये सब हमारे यहाँ सम्भव नही और यदि है तो वो अपने लिये ही जगह तैयार कर रहे है हमारे यहाँ आम कार्यकर्त्ता का महत्व है कार्यकर्त्ता हमारी पार्टी की रीड है पत्रकार वार्ता के दौरान पिछडा वर्ग के क्षेत्रीय अध्यक्ष इन्र्दपाल सिहं पटेल मण्डल अध्यक्ष दशरथ पटेल भदेवरा राजाभैया अमर सिंह पटेल इमलौरी आदि लोग उपस्थित रहे सभी का आभार जताया भाजपा युवा नेता सोनू पटेल बौहरा ने ।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें