Latest News

बुधवार, 2 जनवरी 2019

ग्यारह वर्ष से फरार 25 हजार रुपए का वारंटी गिरफ्तार।#public statement



(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)02/01/2019 आज जालौन पुलिस ने ग्यारह वर्ष से फरार चल रहे 25 हजार रुपए का वारंटी गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।

   उरई। जनपद जालौन के गोहन थाना क्षेत्र में ग्यारह वर्ष पूर्व 13-6-2007 को सीताशरण निवासी ईटों ने धारा 457/380 मे अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया था।विवेचना मे पुलिस ने कल्लू उर्फ नारायण दत्त व भूरे उर्फ प्रेमदत्त पुत्र गण राम अवतार निवासी जमालपुर खेड़ा थाना कुठौंद प्रकाश में आए थे।उक्त अभियोग मे वांछित व 25 हजार रुपए का इनामी अभियुक्त कल्लू फरार चल रहा था।
  इस संबंध में पुलिस अधीक्षक डा०अरविन्द चतुर्वेदी ने वांछित व इनामी अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु एएसपी एस एन तिवारी के निर्देशन में सीओ माधौगढ़ गिरीश कुमार के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक गोहन मनोज कुमार वर्मा, स्वाट एवं सर्विलांस टीम को संयुक्त रूप से लगाया गया था।
आज दिनांक 2-1-19 को प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार वर्मा, व उप निरीक्षक गंगा सागर मय हमराही फोर्स के अपराधियों की तलाश में गोहन तिराहे पर मौजूद थे उसी समय प्रभारी स्वाट टीम बृजनेश यादव मय हमराही फोर्स, प्रभारी सर्विलांस उप निरीक्षक महेश दुबे मय फोर्स क्षेत्र में गश्त करते हुए मिले।उसी समय मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम जमालपुर खेड़ा का इनामी अभियुक्त कल्लू आज अपना मकान देखने के देखने के बाद ईंटों कस्बा की तरफ आ रहा है और नावर तिराहे पर खड़ा सवारी का इंतजार कर रहा है।पुलिस बल जब वहाँ पहुंचा तो वह भागने का प्रयास करने लगा, पुलिस ने घेर कर उसे पकड़ लिया।अभियुक्त कल्लू की जामा तलाशी लेने से उसके पास एक तमंचा 315 बोर, दो कारतूस बरामद किए गए।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दूसरे अभियुक्त भूरे उर्फ प्रेम दत्त पुत्र राम अवतार की तलाश में पुलिस लगी है शीघ्र ही उसको भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision