(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)26 जनवरी 2019 आज कानपुर शहर में संगठित (एकता का प्रतीक)पत्रकारों का सबसे विराट संगठन (ऑल इण्डियन रिपोर्ट्स एसोसिएशन(आईरा)के सदस्य पत्रकारों ने आज 70 वाँ गणतंत्र दिवस के अवसर पर आईरा के केंद्रीय कार्यालय गीतानगर में झंडारोहण कर सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।
आज झंडारोहण का शुभारंभ आईरा कानपुर की टीम के अध्यक्ष आशीष त्रिपाठी एवं महामंत्री दिग्विजय सिंह ने संयुक्त रूप से किया।इसके पश्चात सभी पत्रकारों ने झंडे को सम्मान पूर्ण सलामी दी।इस अवसर पर बताते हुए प्रदेश अध्यक्ष उमेश शर्मा,प्रदेश संगठन मंत्री मो0नदीम प्रदेश सचिव गोपाल गुप्ता,प्रदेश संयुक्त सचिव संजय शर्मा,प्रदेश सलाहकार दीपक पाठक,प्रदेश प्रवक्ता फैसल हयात,मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह,मंडल महामंत्री उपेंद्र अवस्थी,आदि वक्ताओं ने कहा कि 26 जनवरी वह मौका होता है जब हम एक राष्ट्र के रूप में खुद का मूल्यांकन करते है आजादी के बाद से देश ने खूब प्रगति की है पर अभी काफी कुछ किया जाना बाकी है।
वक्ताओं ने अमर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि वीर सपूतों को याद कर देश सेवा का संकल्प हर देशवासियों को लेना चाहिए शहीदों को याद करना हमारा परम कर्तव्य हैं और कहा कि आज ही के दिन भारत का संविधान बना जिससे देश के नागरिकों को मूल अधिकार मिला।आईरा सदस्यों ने पुलिस और सेना के वीर जवानों को भी नमन किया और शपथ ली कि जवानों के परिवार के सहयोग व देश के सम्मान के लिए हम तत्पर रहेगें।
वही राष्ट्रीय,मुख्य सचिव पुनीत निगम ने सभी आईरा सदस्यों को तिरंगा पट्टिका पहनाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से श्रीमती पूनम कनौजिया,दीपक गौड़, मयंक सैनी,जकी साबरी,रणवीर यादव,पप्पू यादव, विशाल तिवारी,मोनू वर्मा,आजम महमूद,शाह मोहम्मद,नाजिम खान,अनीस खान,लक्ष्मी शंकर यादव,के.सी दिक्षित, सुनिल तिवारी, श्यामू वर्मा,आलोक सिंह जादौन, महेश प्रताप सिंह, शरद यादव,मोहित कुमार,अब्दुल बारिक, नीरज राजपूत,अनुज तिवारी, अंकित सिंह तोमर, मोहम्मद अहमद खान, मोहम्मद मोहसिन सिद्धकी,मोहम्मद तनजील, तारिक,अमित कौशल, अमन बिश्यनोई, राजेश कुमार निगम, अशोक गोयल, शरद यादव ,आशीष त्रिपाठी,शावेज आलम,सौरभ त्रिवेदी, सूरज वर्मा, अनुराग सिंह, एम.आई. हाशमी, सुरेंद्र कुमार सिंह, संतोष कुमार तिवारी, हिमान्शू सचिन, दीपक पाठक, धर्मेंद्र सिंह ,सत्य प्रकाश सचान ,मोहम्मद आसिफ, फैसल, निहाल, एस.पी विनायक, प्रशांत शुक्ला, अब्दुल इरशाद, देवेंद्र सिंह, शिव मंगल शुक्ला, निकुंज जैन, उज्जाल गुप्ता,सूरज कश्यप, अवधेश चौहान, संजय शर्मा ,मोहम्मद जुनैद, पंकज केशरवानी, दिग्विजय सिंह, हिमान्शू गुप्ता ,अभिशेक कश्यप, विरेंद्र कुमार शर्मा ,सनी विश्वकर्मा, राज शार्मा ,अश्वनी कुमार ,अनूप कुमार, सुरेन्द्र पाल ,गोपाल गुप्ता, विशु रक्सेल,विजय यादव ,उमेश शर्मा ,उपेंद्र अवस्थी, मोहम्मद मोमीन ,स्वाती वर्मा, प्रदीप राठौर, मोहम्मद सलीम, अमित तिवारी, सलिम हुसैन दिलशाद अहमद ,सहित भारी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें