Latest News

मंगलवार, 1 जनवरी 2019

मुस्लिम महिलाओं ने रैली निकाल किया प्रदर्शन नकारा 3 तलाक़ बिल।public statement



(अनुप हजरिया की रिपोर्ट) आज दिनांक 1/1/2019दिन मंगलवार कानपुर: केन्द्र सरकार द्वारा 3 तलाक़ बिल पास किये जाने के विरोध पर बड़ी तादाद मे मुस्लिम महिलाएं सड़को पर निकल आईं रैली निकाल कर प्रदर्शन किया मौलाना_मोहम्मद_अली_जौहर_फैन्स_एसोसिएशन व तन्ज़ीम बरेलवी उलमा-ए-अहले सुन्नत के बैनर तले यह रैली कोपरगंज के मदरसा रजविया गौसुल उलूम से निकाली गई जो बॉसमंडी चौराहे होती हुई वापस मदरसा पहुँची रैली मे महिलाए शरीअत मे मदाख्लत बर्दाश्त नही,हमे खोख्ला इन्साफ नही चाहिए,मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड जिन्दाबाद,तीन तलाक़ बिल वापस लो,क़ानुने इस्लाम काफी है आदि तख्तियॉ लिए चल रही थी

हुकूमत को मुस्लिम महिलाओं की  इतनी फ़िक्र है तो वो रोजी रोजगार की बात करें 👇👇👇

शबीना परवीन ने कहा कि हमे यह कानून की ज़रूरत नही जो शरीअत का कानून है वही माना जाएगा अगर हुकूमत को मुस्लिम महिलाओ की इतनी ही फिक्र है तो वह यह मुद्दा छोड़ कर रोज़ी रोज़गार की बात करे महिलाओ की हिफाज़त की बात करे जहॉ जहॉ पर मुसलमानो के साथ अत्याचार हो रहे उनको इन्साफ दिलाए तीन तलाक़ वाले बिल मे न उलझाए अगर यह बिल वापस न लिया गया तो हम लोग हुकूमत के खिलाफ और ज्यादा आन्दोलन करेंगे मुस्लिम महिलाओ के समर्थन मे मुफ्ती मोहम्मद हनीफ बरकाती,मौलाना मुर्तज़ा शरीफी,तन्ज़ीम के सदर हाफिज़ सैयद मोहम्मद फैसल जाफरी,जौहर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात_ज़फर_हाशमी,मौलाना ज़हूर आलम,हाफिज़ वाहिद अली रज़वी,क़ारी इक़बाल बेग कादरी,मौलाना मुबारक अली,रईस अन्सारी राजू, रईस खॉ,सैय्यद शाबान, मोहम्मद राशिद, रियाज़ कुरैशी, फहद जावेद, आमिर जावेद, फैज बेग, हाफिज़ सैय्यद अज़ीम आदि लोग मौजूद थे!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision