Latest News

गुरुवार, 31 जनवरी 2019

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर सिटी मजिस्ट्रेट ने मारा छापा भारी मात्रा में माल बरामद।Public Statement


 (दिग्विजय सिंह की रिपोर्ट)31/01/2019 आज कानपुर शहर के घंटाघर मे स्थित रेलवे स्टेशन के पार्सल विभाग में एकाएक पड़ा छापा,G.S.T. विभाग की टीम ने मारा छापा, छापे में  सिटी मजिस्ट्रेट की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।छापामारी के दौरान पकड़े गये माल का ना ही कोई बिल था और ना ही कोई डिटेल थी। वहीं दूसरी ओर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2,4,7 व अन्य प्लेटफॉर्म को भी चेक किया गया। वही कालिंद्री एक्सप्रेस के माल के डिब्बे भी खुलवाए गए। जिसमें 186 बोरा माल जप्त किया गया और 19 बोरा बिल बना हुआ माल गगन पान मसाला भी अधिकारी ले गए । वही  गाड़ी में होजरी का भी  माल मिला जो कि बिना पर्चे का था। इस छापेमारी के दौरान रेलवे अधिकारी ने किसी प्रकार का कोई सहयोग नहीं मिला ।जीएसटी अधिकारी का कहना था की कुछ गलत तरीके से माल बुक किया जाता था। जिसकी सूचना मिलने पर आज D.M शाहब से बात कर मैने तत्काल प्रभाव पूर्ण छापेमारी कर मौके पर जांच की। जिसमें अवैध तरीके से माल बुक किया जाता था। जैसे की पान मसालों को स्वीट सुपारी के नाम से बुक किया जाता है। ये गोरखधंधा काफी समय से चल रहा है जब इसकी जानकारी जीएसटी अधिकारियों से पूछा गया। तो उन्होंने कहा इस पर जांच-पड़ताल की जाएगी और जब पूछा गया की पकड़े गए माल की कीमत कितनी होगी,तो बताया 50 लाख से ऊपर करोड़ों के आसपास हैं।छापेमारी के दौरान क्यो नही पकड़ा जाता गुटका और पान मसाला, डेली कानपुर सेंट्रल और अनवरगंज से हजारों बोरे पान मसालो का आवागमन होता हैं।छापे की सूचना कैसे लीक हो जाती हैं। पान मसाला दलालों को क्यो नही पकड़ा जाता है। पान मसाला जी.एस.टी. अधिकारी छोटे मोटे दलालों को पकड़ कर पीठ थपथपा लेते है।जी.एस.टी. अधिकारी,क्यों नही पकड़े जाते है सिंडिकेट दलाल आखिर कितनी मिठाई है। इन मीठे दलालों में जो कि ये बड़े बड़ेेे अधिकारी मिठास में आ जाते है।अब देखें क्या कहा एक दलाल श्याम नगर निवासी(ब्रोकर)अशोक कनौजिया ने, बताया कि तीन बिल है मेरे पंद्रह-पंद्रह बोरे माल रात 1:30 बजे हमारा07 नग माल आया और 37 नग अभी बकाया है। जो कि सर्वर ना आने के कारण उसका बिल नही बन पाया।उसको भी GSTकमिश्नर ने जप्त कर लिया।इनकी धांधागर्दी ऐसे ही चला करती है।जिसके चलत सारे ब्रोकर परेशान रहते है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision