Latest News

मंगलवार, 1 जनवरी 2019

इंतिज़ार खत्म 4 जनवरी को रिलीज़ होगी कानपुर के शोले।#public statement



पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज़ (शावेज़ आलम मो जुनैद की रिपोर्ट की रिपोर्ट)01/01/2019 कानपुर के लोगो को काफी समय से इंतिज़ार था फिल्म कानपुर की शोले का आखिर वो दिन आ ही गया दी यूनिवर्सल मोशन पिक्चर के बैनर तले हिन्दी बॉलीवुड फिल्म कानपुर के शोले जो कि 4 जनवरी 2019 को नोवेल्टी सिनेमा हॉल में रिलीज हो रही है। जिसकी प्रेस वार्ता गेंजेस क्लब आर्य नगर में संपन्न हुई

आपराधिक घटनाओ पे आधरित है कानपुर की शोले 👇👇👇👇👇👇👇

फिल्म के डायरेक्टर प्रोड्यूसर  मोहम्मद आलम ने बताया कि कानपुर के शोले उत्तर प्रदेश में बनने वाली पहली ऐसी फ़िल्म है जो पूर्णतयः अपराधिक घटनाओं पर आधारित है। किस तरह से अपराध की दुनिया में लोग शामिल करते हैं। अगर सबने  मिलकर इसपर  काबू ना किया  तो एक दिन ऐसा आएगा  कि हर घर में एक अपराधी तैयार होगा


फिल्म मे अपराधियो पर पुलिस का काबू पाना दर्शाया गया है 👇👇👇👇👇👇👇

फिल्म में अपराधिक घटनाओं बलात्कार, गुंडागर्दी, तस्करी, चरस, गांजा की खरीद-फरोख्त और प्रमुख रूप से पुलिस की शक्ति को अपराधों पर काबू पाने को दर्शाया गया है



बॉलीवुड के कलाकरों के साथ साथ शहर के कलाकरों को मौका 👇👇👇👇👇👇

फिल्म में मंझे हुए बॉलीवुड के कलाकारों और शहर के कलाकारों को भी अपना अभिनय दिखाने का मौका मिला है। फ़िल्म की शूटिंग कानपुर के आसपास के इलाकों में हुई है। आलम ने कानपुर के शोले में शहर के नए कलाकारों को बखूबी मौका दिया जिन्हें बॉलीवुड में कहीं स्थान नहीं मिल रहा था उनको भी आलम ने फिल्म में काम करने का मौका दिया

आलम फिल्म मे मुख्य भूमिका मे रहेंगे 👇👇👇👇👇👇👇

फिल्म कानपुर के शोले में एसीपी के मुख्य किरदार में मोहम्मद आलम ने अपनी दमदार अदाकारी से फिल्म में जान डाल दी है। इस्पेक्टर की दमदार भूमिका में विनीत सिन्हा ने अपनी अदाकारी से दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करने का प्रयास किया है



डॉन की मुख्य भूमिका रिजवान ने निभाई 👇👇👇👇👇👇

डॉन की मुख्य भूमिका रिजवान असलम अजय त्रिपाठी ने निभाई है। शान खान ने अपनी अदाकारी से सबको रिझाने की कोशिश की है। आइटम सान्ग "मैं हूं चमनगंज गंज की बिरियानी" में इंद्राणी तालुकदार ने जबरदस्त ठुमके से जलवे बिखेरे हैं। आकांक्षा ने फिल्मी बेहतरीन अपने का प्रदर्शन किया है। फिल्म के डायरेक्टर प्रोडूसर मोहम्मद आलम, म्यूजिक डायरेक्टरएम देव, कोरियोग्राफर इशान खान, सिंगर आमिर हुसैन व श्रेया हैं


मुख्य कलाकार 👇👇👇👇

मुख्य कलाकार में आलम सिद्दीकी, रिजवान असलम, विनीत सिन्हा, इंद्राणी तालुकदार, अजय त्रिपाठी, शोभित रस्तोगी, शान खान, राघव त्रिपाठी, लालमणि, जुनैद भाई, रिजवान खान आदि है

जल्द शुरू होगी नई फिल्म जबर की शूटिंग 👇👇👇👇👇

आलम ने यह भी बताया कि दी यूनिवर्सल मोशन पिक्चर के बैनर तले उनकी अगली फिल्म जबर की शूटिंग जल्द ही शुरू होगी


इस अवसर पर विजय कपूर का भी स्वागत किया गया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision