Latest News

बुधवार, 9 जनवरी 2019

पुलिस ने 43 पेटी शराब के साथ दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।#public statement



(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)09/01/19 जालौन आटा पुलिस ने अवैध 43 पेटी शराब बरामद कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।

 उरई। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आटा पुलिस ने 43 पेटी अवैध शराब बरामद कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।  विवरण के अनुसार पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एएसपी सुरेन्द्र नाथ तिवारी के आदेश पर सीओ कालपी सुबोध गौतम के नेतृत्व में आटा थाना प्रभारी निरीक्षक आर के सिंह के निर्देश पर उप निरीक्षक हुकुम सिंह, राम प्रकाश ,निर्मल सिंह कां०उदय भान सिंह ,भूपेन्द्र सिंह क्षेत्र में गश्त कर रहे थे कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के ग्राम करमेर मे बिक्री के लिए अवैध शराब रखी है।पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम में पहुंच कर बताए गए स्थान पर छापा मारा तो पुलिस को शिव कुमार पुत्र स्व.मुरली धर निवासी करमेर व विजय पाल पुत्र बद्री प्रसाद मौके पर मौजूद मिले ।पुलिस को तलाशी लेने से शिवकुमार के मकान में 43 पेटी अवैध शराब बरामद हुई। जिसमें कुछ लाल व सफेद रंग की शराब है।जिसके ऊपर Haye Time Premium Whisky  लिखा है। पकड़े गए शिवकुमार ने पुलिस को बताया कि उक्त शराब मुझे शंकर राजपूत पुत्र जुझार सिंह निवासी बम्होरी व धर्मेंद्र पुत्र अज्ञात बेंचने के लिए दे जाते हैं ।बिक्री से जो फायदा होता है उसे हम आपस मे बाँट लेते हैं। आटा थाना प्रभारी निरीक्षक आर के सिंह ने बताया कि दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध कार्यवाही कर जेल भेज दिय गया हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision