Latest News

रविवार, 20 जनवरी 2019

जालौन पुलिस को मिली सफलता,अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद।#public statement


पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज (विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)20/01/19 जालौन पुलिस को मिली सफलता, तस्करी करके लाई जा रही अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद।उरई।पुलिस अधीक्षक डा अरविन्द चतुर्वेदी ने पुलिस लाइन में पत्रकारों के समक्ष खुलासा करते हुए बताया कि जनपद की डकोर पुलिस व स्वाट/सर्विलांस टीम ने झांसी जिले से तस्करी करके लाई जा रही अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद कर इस कार्य में लगे तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
 पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराधियों/शराब माफियाओं के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एएसपी एस एन तिवारी के निर्देशन में सीओ सिटी संतोष कुमार के नेतृत्व में डकोर थाना प्रभारी निरीक्षक वी के मिश्रा ,स्वाट टीम प्रभारी बृजनेश यादव, सर्विलांस सेल प्रभारी उप निरीक्षक महेश दुवे अपनी टीम के साथ अपराधियों तथा शराब माफियाओं की जानकारी कर रहे थे कि मुखबिर से सूचना मिली कि अवैध शराब लदी एक गाड़ी आ रही है।पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर विश्वास करते हुए उरई-राठ पर सत्ता ताल के पास एक बुलैरो मैक्स को रोक कर देखा तो उसमे अवैध शराब लदी हुई है।गाड़ी में विक्रम राजपूत पुत्र देवेन्द्र कुमार निवासी मोहम्दाबाद थाना डकोर, देवेंद्र कुमार पुत्र जगदेव राजपूत ,सुनील कुमार पुत्र मुन्ना लाल राजपूत निवासी गण मुहाना थाना डकोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को बुलैरो मैक्स मे 240 पेटी(11520 क्वार्टर) बरामद हुए। अन्य दो अभियुक्त बीरसिंह व ओंकार सिंह पुलिस को चकमा देकर भाग गए। पुलिस ने उक्त प्रकरण में धारा 60/72 आबकारी ऐक्ट तथा 419/420/467/468/471/272 आईपीसी मे मुकदमा पंजीकृत किया है।
  पूछताछ में अभियुक्त बिक्रम ने बताया कि उक्त शराब हम एरच (झांसी)से मुहाना के बीर सिंह तथा सहयोगी ओंकार सिंह राठ के साथ मौरम खदानों में कार्य करने वाले मजदूरों को दुगुनी कीमत में बेंचते हैं।विशेष तौर पर शराब बन्दी जैसे 26 जनवरी को बेंच कर फायदा उठाते हैं।
   पुलिस अधीक्षक ने अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद करनेवाली टीम को 15 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision