Latest News

शुक्रवार, 25 जनवरी 2019

वारन्टी पकड़ने गयी पुलिस से हुई मुठभेड़ में फायरिंग।#public statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)25/01/19 आज वारण्टी पकड़ने गयी थी  नदीगांव पुलिस ।बसीठ रोड नहर के पास नदीगांव कस्बे की घटना बताई जा रही है

 अपर पुलिस अधीक्षक, सुरेंद्र नाथ तिवारी,सीओ कोंच शीशराम सिंह सहित सर्किल का भी पुलिस फोर्स मौके पर।

   उरई।जालौन। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस एक 307/149 के वारंटी अनार सिंह को पकड़ने गई थी जो कि कई मामलों में वाँछित था पुलिस को देखते ही अपने खेत से भागने लगा अनार सिंह और उसके द्वारा पुलिस पर 5 राउंड फायर किया गया आमने-सामने कई राउंड हुई फायरिंग में पुलिस की गाड़ी के शीशे भी टूट गए हैं  जवाबी कार्यवाही में,पुलिस के द्वारा 5 राउंड एके 47 से और पिस्टल से  2 राउंड फायरिंग की गयी, है पुलिस और वारंटी के मध्य हुई फायरिंग में पुलिस को सफलता मिल ही गई होती लेकिन अनार सिंह का पालतू कुत्ता बीच में आ गया और इसी वजह से वारंटी अनार सिंह पुलिस के चंगुल से भाग गया है लेकिन पुलिस ने चारों ओर से घेराबंदी तेज कर दी है  फिलहाल जिले के सभी आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision