Latest News

गुरुवार, 31 जनवरी 2019

बाइक सवार टप्पेबाजों ने शिक्षिका को बनाया निशाना।#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)31/01/19उरई ( जालौन )  बाइक सवार टप्पेबाजों  ने शिक्षिका को बनाया निशाना,  सोने की जंजीर,चूडी व अंगूठी व दो मोबाइल लूटकर भागने में रहे कामयाब ।
उरई में आज प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका को अज्ञात बाइक सवार लुटेरे टप्पेबाजों ने गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कालपी म परिसर में गुमराह कर बनाया निशाना तथा चार चूडी व दो अगूंठी व सोने की जंजीर व एक हजार रुपये व दो मोबाइल लूटकर भागने में रहे कामयाब ! पीडित ने सीओ व कोतवाल को घटना की जानकारी दी।

जानकारी के अनुसार नगर के मुहल्ला मनीगंज निवासी शिक्षका राधा मिश्रा पत्नी अश्वनी मिश्रा जो प्राथमिक विद्यालय देवकली मे कार्यरत है ! गुरुवार को देवकली विद्यालय मे पढाने के बाद वह अपने घर आ रही थी तथा दुर्गा मन्दिर के पास उतरकर घर जाने के लिए चली तो सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के सामने दो अज्ञात बाइक सवार मिल गये तथा बात चीत करने लगे  ! बात करते,करते अस्पताल के प्रांगण मे पंहुच गये ! बात के दौरान युवकों ने हाथ मे पहने सोने की चार चूडी उतरा ली तथा गले में पहने दो तोला सोने की जंजीर व अंगूठी व एक हजार रुपये व दो मोबाइल पर्स मे डालकर लूट कर  भागनें मे कामयाब रहे ! जब शिक्षका ने देखा हमारा सभी सामान चला गया तो हक्का,वक्का रह गयी ! घटना की जानकारी का प्रार्थना पत्र थाने में देकर कार्यवाही की मॉग की ! तथा सीओ सुवोध गौतम व कोतवाल सुधाकर मिश्रा को बतायी उन्होने इस घटना पर तत्काल कार्यवाही किये जाने का आश्वासन दिया है ! वही अस्पताल के सीसी कैमरा बन्द रहने से घटना कैद नही हो सकी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision