Latest News

रविवार, 20 जनवरी 2019

आजीविका मिशन के अंतर्गत स्टडी लैम्प भेंट कर दी योजना की जानकारी।#public statement



(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) विष्णु चंसौलिया की र्रिपोट 20/01/19 आज कदौरा में राज्य आजीविका मिशन के अंतर्गत स्टडी लैम्प निर्माण कर रही महिलाओं को एसडीएम सीओ ने किया प्रोत्साहित।

समूह द्वारा अधिकारियों को लैम्प भेंट कर दी योजना की जानकारी

योजना से मिला महिलाओ को रोजगार वही छात्र छात्रा हो रहे लाभान्वित
   
 उरई ।राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत कदौरा राजकीय इंटर कालेज में स्वयं सहायता समूह से चयनित महिला द्वारा स्टडी लैम्प निर्माण का आज उपजिलाधिकारी सुनील कुमार शुक्ला व डिप्टी एसपी सुबोध द्वारा निरीक्षण कर महिलाओ को प्रोत्साहित किया गया।एवं योजना के अच्छे क्रियान्वन को लेकर प्रसंशा भी की गयी।
ज्ञातव्य हो कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत एक ओर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को रोजगार प्रदान किया है वही दूसरी तरफ 70 लाख स्टडी सौर ऊर्जा लैम्प योजना से पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को भी लाभान्वित कराया जाना है।कदौरा नगर राजकीय इंटर कालेज में उक्त स्वयं सहायता समूह में ट्रेनिंग के बाद दक्ष महिलाओ द्वारा उक्त लैम्प का निर्माण किया जा रहा है।जिसके निरीक्षण के लिए विद्यालय पहुंचे उपजिलाधिकारी सुनील कुमार शुक्ला व डिप्टी एसपी सुबोध गौतम द्वारा समूह द्वारा किये जा रहे कार्य की सराहना की।वही समूह की महिलाओं द्वारा अधिकारियों को लैम्प भेंट की गयी। .  
प्रेसवार्ता में ब्लाक मिशन मैनेजर द्वारा बताया गया कि राज्य सरकार की 70 लाख स्टडी सौर ऊर्जा लैम्प योजना के तहत कदौरा में क्षेत्र की चयनित स्वयं सहायता समूह की 50 महिलाओ द्वारा राजकीय इंटर कालेज में निर्माण किया जा रहा है जिसमे महिलाओ को रोजगार भी मिला है उक्त योजना में तेलंगाना माल आता है एव कदौरा में ट्रेनिंग सुदा महिलाओ द्वारा सौर ऊर्जा लैम्पों का निर्माण किया जाता है एव उक्त लैम्प विद्यालय के छात्र छात्राओं को मात्र 100 रुपये में उपलब्ध कराई जाती है जबकि इसकी वास्तविक कीमत 700 रुपये है लेकिन सरकार की सब्सिडी सिस्टम से इसे सस्ते दरो में बिक्री की जाती है।बताया गया कि अब तक कदौरा में 21 हजार लैम्पों का मैटेरियल आ चुका है जिसमे 15 हजार लैम्प बनाई जा चुकी है जिसमे 13 हजार लैम्प का विक्रय भी टीम द्वारा किया जा चुका है।सरकार की योजना में उक्त समूह द्वारा 13 लाख रुपये बिक्री आमद का जमा भी किया जा चुका है।साथ ही बिक्री का 33/ राशि झांसी लक्ष्मी बाई शंकुल संघ को जाता है और बाकी में समूह को उनका मेहनताना दिया जाता है।वही सरकार की योजना व कार्यरत समूह में लैम्प निर्माण कर रही महिलाएं रूबी प्रीती ममता सुमन अनुसुइया सरोज गीता आदि को उपजिलाधिकारी सुनील शुक्ला व डिप्टी एसपी द्वारा सराहनीय कार्य बताया गया।वही निरीक्षण में ब्लाक मिशन मैनेजर एडीओ मनोज गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision