Latest News

मंगलवार, 29 जनवरी 2019

माध्यमिक शिक्षा परिषद की होने वाली परीक्षाओं को लेकर हुई बैठक।#public statement



(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 29/01/19नकलविहीन परीक्षा हो इसके पुख्ता इंतजाम किए जाएं।डीएम

  उरई।जालौन। आगामी माध्यमिक शिक्षा परिषद की होने वाली परीक्षाओं को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विकास भवन में बैठक संपन्न हुई।
 बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल ने बताया कि हाईस्कूल एवं इण्टर मीडिएट की परीक्षा आगामी 7-2 19 से 2-3 19 तक दो पालियों मे कराईं जाएगी।प्रथम पाली में प्रातः 8 बजे से 11.15 तक एवं द्वितीय पाली मे 2 से 5.15 बजे तक होगी। हाईस्कूल में 25059 छात्र, इण्टर मीडिएट मे 22556 छात्र परीक्षा देंगे। उन्होंने बताया कि परीक्षा में सुचिता ,शांतिपूर्ण और नकलविहीन बनाए रखने के लिए 65 परीक्षा केंद्रों पर 5 सचल दल बनाए गए हैं।तथा बाह्य नकल रोकने के लिए 6 जोनल मजिस्ट्रेट 10 सैक्टर मजिस्ट्रेट के अलावा 47 स्टेटिक मजिस्ट्रेटों को नियुक्त किया जाएगा।जिले में कुल 11 संवेदनशील तथा 5 अतिसंवेदनशील केन्द्र चिन्हित किए गए हैं जिलाधिकारी डा० मन्नान अख्तर ने बैठक में उपस्थित सभी को निर्देशित किया कि परीक्षा को शांतिपूर्ण ,नकलविहीन तथा सुचितापूर्ण संपन्न कराने के लिए कोई न होने दें।
 इस अवसर पर जिलाधिकारी के अलावा पुलिस अधीक्षक डा० अरविन्द चतुर्वेदी ,अपर पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र नाथ तिवारी , जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल, बेसिक शिक्षा अधिकारी राजेश शाही, तथा सभी सैक्टर मजिस्ट्रेट एवं केन्द्र प्रभारी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision