पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज (विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 11/01/19 उरई।दो दिन के दौरे पर जालौन आई झांसी मंडलायुक्त कुमुदलता श्रीवास्तव ने डकोर ब्लॉक के बोहदपूरा गांव में जन चौपाल लगाकर ग्रामीणो की समस्याऐं चौपाल सुनी जिले के सभी आलाअधिकारियों की मौजूदगी में आम लोगो की समस्याओं को सुन उनका मौके पर निस्तारण किया गया साथ ही सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए प्रेरित किया चौपाल के दौरान कुछ अराजकतत्वों ने उपद्रव करना चाहा पर जिलाधिकारी डा मन्नानअख्तर और पुलिस अधीक्षक डा अरविन्द चतुर्वेदी के रहते उपद्रिवयों को समझा कर शांत कराया गया साथ ही उनके द्वारा की जा रही शिकायतों को लिखित में लेकर एडीएम की अध्यक्षता में जांच कमेटी बना दी गयी और उसकी रिपोर्ट एक हफ्ते के अंदर देने को कहा चौपाल के दौरान कमिश्नर ने गांव के लोगों की एक एक परेशानी को सुनने के बाद सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को एक हफ्ते में निस्तारण करने के आदेश किए वहीं गांव की जनता के साथ ग्राम प्रधान गुड्डी देबी ने अपने गांव में एक राजकीय इन्टर कालेज की मांग की जिस पर डीएम मन्नान अख्तर ने शासन को प्रस्ताव भेजने की बात कही ।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें