Latest News

शुक्रवार, 11 जनवरी 2019

अवैध मौरम माफियाओं पर सीबीआई का शिकंजा#public statement



उरई । अवैध मौरम माफियाओं पर सीबीआई का शिकंजा कसता देखकर जिलाधिकारी डा. मन्नान अख्तर के निर्देश पर कस्बा कोटरा से निकली बेतवा नदी पर मौरम माफियाओं द्वारा निर्मित करवाया गया अवैध पुल जो कई महीनों से चल रहे थे अब कही ये गले की हड्डी ना बन जाए इसको देखते हुए अधिकारियों की टीम ने मौके पर पहुंचकर नगर पंचायत की जेसीबी मशीन से ध्वस्त करवा दिया।
 पिछले कई महीनों से कोटरा में बेतवा नदी पर निर्मित पुल से बड़ी कंपनी के मौरम माफियाओं ने प्रशासन के साथ साठ गांठ करके पुल का निर्माण कर लिया था और फिर उसी कच्चे पुल से झांसी जनपद से मौरम भरकर आने वाले वाहनों की निकासी शुरू करा दी गयी थी।कई बार मीडिया द्वारा खबर प्रकाशित करने के बाद भी इनके कान में जू तक नहीं रेंगी इसी बीच सीबीआई ने जिले के दौ मौरम कारोबारियों के आवासों पर दस्तक देकर छापामार कार्यवाही की तो जिला प्रशासन चौकन्ना  हो गया और फिर जैसे ही जिलाधिकारी डा. मन्नान अख्तर को सूचना मिली कि मौरम माफियाओं ने बेतवा नदी पर समानान्तर कच्चे पुल का निर्माण कराया है तो उन्होंने आज उप जिलाधिकारी सदर विकास कश्यप, सीओ सदर संतोष कुमार, ईओ डीडी सिंह आदि को मौके पर भेजकर नगर पंचायत कोटरा की जेसीबी मशीन से अवैध कच्चे पुल को ध्वस्त करा दिया। और प्रशासनिक कार्यवाही की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision