(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 16/01/19 उरई।महिलाओं की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण कर उन्हें राहत दें । शासन द्वारा महिलाओं के लिए चलाई जा रही योजना उन तक पहुंचे इसका पूरा ध्यान रखना होगा। उक्त बातें विकास भवन के सभागार में आयोजित बैठक में महिला आयोग की सदस्य डा0 कंचन जायसवाल ने महिलाओं की समस्याओं को सुनते हुए कही।उन्होंने कहा कि शासन द्वारा महिलाओं की समस्याओं को गंभीरता से लिया जा रहा है और उनके निराकरण के लिए शासन कृतसंकल्पित है।
पिछले समय में महिलाओं से संबंधित सात समस्याएं आयी थीं जिनमें पांच का निस्तारण कर दिया गया है शेष विचाराधीन है।आज की सुनवाई में कुल पांच शिकायतें आयी जिनके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। उन्होंने महिला थानाध्यक्ष एवं आशा ज्योति की सुगमकर्ताओं को शिकायतों के बार बार काउंसलिंग पर जोर दिया।उन्होंने सुगमकर्ताओं की शिथिलता पर उन्हें फटकार लगाई। उन्होंने महिला हेल्पलाइन से प्राप्त17 शिकायतों के निस्तारण के विषय में जानकारी ली।उन्होंने कहा कि शासन द्वारा महिलाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देने पर बल दिया।
उनके कहा कि सरकार महिलाओं की समस्याओं के प्रति गंभीर है इसलिए माह के प्रत्येक प्रथम एवं तृतीय बुधवार को महिलाओं की समस्याओं को दूर करने के लिए बैठकें कर उनका निराकरण किया जाता है।इस मौके पर विकास भवन में दस दिब्यांग जनों को ट्राईसाइकिल देकर सम्मानित किया गया।इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी, उपायुक्त(एन एल आर एम),जिला सूचना अधिकारी के बी मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें