Latest News

शुक्रवार, 11 जनवरी 2019

करंट लगने से मजदूर की हालत गम्भीर।#public statement



(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)11/01/19 उरई आज अधिशाषी अधिकारी के मकान में कार्य कर रहे मजदूर की करंंट लगने से हालत गंभीर।जालौन नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी के मकान के निर्माण कार्य के दौरान मजदूर को करंट लगने से उसकी हालत गंभीर है। स्थानीय उपचार के बाद उसे ग्वालियर रिफर कर दिया गया है।
   बताया जाता है कि जालौन नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी का वहीं पर दोमंजिला मकान बन रहा है जिसमें मजदूर कार्य कर रहे हैं।मकान के ऊपर बिजली की हाईटेंशन लाइन निकली है। आज कार्य के दौरान वहाँ कार्य कर रहा एक मजदूर बिजली के करंट की चपेट में आ गया जिसमें वह मरणासन्न अवस्था में आ गया। मजदूर को आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया किंतु गंभीर अवस्था के कारण डाक्टरों ने उसे ग्वालियर के लिए रिफर कर दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision