(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)31 जनवरी 19 आज के.पी.एम. अस्पताल बिरहना रोड में डा ज्योति सक्सेना सीएमएस के नेतृत्व में दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आज कार्यक्रम के समापन के अवसर पर आज भी सभी चिकित्स्कों व स्टाफ ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनको याद किया तथा उनके आदर्शो का पालन करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षका डा. ज्योति सक्सेना ने सभी को सपथ ग्रहण कराया कि हम सभी यह शपथ लेते है। कि जिले को कुष्ठ रोग से मुक्त बनाने के लिए हर सम्भव प्रयास करेंगे कुष्ठ रोगियों को खोजने का पूरा प्रयास कर उनको रोगमुक्त बनाने में जिले में उपलब्ध सभी संसाधनों का उपयोग करूंगा। प्रभावित व्यक्ति से कोई भेद भाव नहीं होने देंगे हम बापू के आदर्शो पर चलते हुए सभी को मुख्यधारा में लाने के लिए अपना पूरा योगदान समाज को दूंगा। इस अवसर पर डा.ज्योति सक्सेना डा. कृष्ण कुमार डा. अनिल शुक्ला डा. जसजीत कौर डा. एस के सिंह डा.एस के शर्मा डा. डी के श्रीवास्तव डा. श्री निवास आनंद नवीन मिश्रा खुशबु लखन शुक्ला सी पी जयसवाल अनिल त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें