Latest News

सोमवार, 28 जनवरी 2019

प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल रजि0 उ0प्र0, के सदस्यों ने मनाया गणतंत्र दिवस।public statement



(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 28/01/19 कानपुर प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल रजि0 उ0प्र0, के सभी सदस्यों ने अपने साथियों के साथ गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर बड़ी ही धूमधाम से स्कूली बच्चों के उत्साह को बढ़ाते हुए मनाया राष्ट्रीय त्यौहार। लालबंगला स्थित एवं जाजमऊ श्री शिद्धनाथ घाट पर बच्चों को बिस्किट, चिप्स,टॉफियां, और बॉल पेन  छात्र छात्राओं को वितरित किए।

 गणतंत्र दिवस के अवसर को खुशनुमा बनाने के लिए नगर महासचिव अश्वनी साहू(आनंद साहू)नगर संगठनमंत्री आशु मिश्रा, आकाश जायसवाल, शशांक पांडेय,रमन भाटिया, नितिन यादव(शनी),मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision