Latest News

बुधवार, 16 जनवरी 2019

एलाइंस क्लब जिज्ञासा मंडल के सदस्यों ने खिचड़ी (भंडारा)का किया आयोजन।#public statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)कानपुर आज दिनांक16/01/19 ऊषा मार्बल टाईल्स मार्बल मार्केट किदवईनगर में एलाइंस क्लब जिज्ञासा मंडल 180(नार्थ)के सदस्यों के साथ एलाई हर्षित ओमर ने अपनी माता समृति शेष श्रीमती ऊषा ओमर की याद में मकर संक्राति के पावन पर्व के उपलक्ष्य में खिचड़ी (भंडारा)का आयोजन कर प्रसाद वितरण किया।

जहाँ पर एलाइंस क्लब के सभी सदस्यों ने भंडारे में सहयोग कर खिचड़ी भोज के कार्यक्रम को सफल बनाया।खिचड़ी वितरण का आयोजन शुबह 11:30 से आरम्भ हुआ।और आने जाने वाले राहगीरों से लेकर सभी व्यक्तियों ने प्रसाद ग्रहण किया ।   

।इस कार्यक्रम शुभारंभ उमाशंकर गुप्ता, एलाई डॉ0पी0एन0 मिश्रा,वी0एम0सी0सी0, सेवार्थ (सलवोस सिनेमा इंडिया)के सदस्य सागर अवस्थी ,एलाई हर्षित ओमर,एलाई रचना मिश्रा, एलाई शुषमा बाजपेई,एलाई रेशू ओमर,मनोज,आदि ने उपस्थित होकर खिचड़ी वितरण के कार्यक्रम को सफल बनाया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision