Latest News

रविवार, 20 जनवरी 2019

चोरी के लिए घुसे बदमाशों ने किशोरी का गला घोंटा।#public statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 20/01/19 उरई जनपद के थाना रेंढ़र मे चोरी की नियत से घुसे बदमाशों ने अचानक सामने आई किशोरी की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी।
  जानकारी मे पता चला है कि जिला के थाना एवं कस्बा रेंढ़र मे मानसिंह के घर कुछ बदमाश चोरी की नियत से घुसे।उस समय मानसिंह घर से बाहर गया था और पत्नी शकुंतला मटर की फलियां तोड़ने गई थी।घर मे अकेली मानसिंह की पुत्री मनीषा ही थी ।बदमाश जब चोरी करने के लिए घर में घुसे तो अचानक मनीषा के आ जाने से वह घबड़ा गए और उन्होंने मनीषा की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी।रेंढ़र पुलिस ने सूचना मिलने पर शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है।
 पुलिस अधीक्षक ने इस संबंध में पत्रकारों को बताया कि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है जो भी मामला होगा उसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision