(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)अनुप हजरिया की रिपोर्ट
कानपुर आज दिनांक 10/01/19 को 12:30 बजे कानपुर कैंट के विधायक श्री सुहैल अंसारी व आर्यनगर विधायक अभिताभ बाजपेयी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने बकरमण्डी स्थित स्लाटर हाउस पर मंडलायुक्त कानपुर मंडल से वार्ता करते हुए उन्हें बताया की बकरमण्डी में स्लाटर नहीं होता है। केवल बकरा बकरी को खरीदा और बेचा जाता है तथा इसमें हाईकोर्ट का स्टे भी है पर प्रशासन ने अचानक जबरन पुलिस बल द्वारा उसे क्षेत्रीय कारोबारियों से खाली करा लिया और कोई वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं की यह हाईकोर्ट की स्पष्ट अवमानना है प्रतिनिधि ने मंडलायुक्त को ज्ञापन देकर यह बताया की अगर 15 जनवरी तक प्रशासन इस समस्या का कोई स्थाई समाधान नहीं करता है तो 16 जनवरी को बकरा बकरी के साथ नगर निगम में प्रदर्शन किया जाएगा और जब तक इन गरीबों को उसी जगह या कोई वैकल्पिक अन्य स्थान नहीं सौपी जाती तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा।प्रतिनिधि मंडल में प्रमुख रूप से विधायक सुहैल अंसारी, विधायक अभिताभ बाजपेयी,मो0इरफान,नदीम सिद्दीकी,सतीश वाल्मीकि,आसिफ अख्तर,इखलाक अहमद,डेविड, हाजी कमर,विजय त्रिवेदी,मो0 कासिम,शाकिर अली उस्मानी आदि लोग उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें