Latest News

सोमवार, 14 जनवरी 2019

सत्ताधारी नेता के घर पकड़े गये 9 जुआरी।#public statement


पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)14/01/19उरई जालौन पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे जालौन थाना प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह ने उनकी टीम ने नगर जालौन मे 14 जनवरी सोमवार की सांय को पुलिस ने छापामारी करके सत्तापक्ष  नेता के घर चल रहे जुआ के फड़ पर छापा मारकर 9 लोगों को पकड़ा है जिनक पास से लगभग 1 लाख 2 हजार रुपये बरामद हुए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

कोतवाली पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि बापूसाहब मोहल्ले में  सोनू चौहान के बाढे में जुआ का खेल चल रहा है। सोमवार को सांय कोतवाली व चौकी पुलिस की संयुक्त टीम ने कोतवाली प्रभारी देवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में छापामारी की तथा जुआ खेल रहे महेन्द्र राठौर, पवन कुमार, हामिद एल पी, नागेंद्र सिंह, हर्षित गुप्ता, इकलाख, रहीस, दिलीप कुमार शर्मा को पकड़ लिया। पुलिस के अनुसार मौका पाकर सोनू चौहान मौके से फरार हो गये हैं। पुलिस ने मौके से लगभग 1 लाख 2 हजार रुपये बरामद किये है। पुलिस की इस कार्यवाही की जहां नगर की जनता तारीफ कर रही है वहीं भाजपा नेताओं के पकड़े जाने के कारण खलबली मची हुई है तथा उन्हें छुड़वाने की जुगाड़ करने में लग गये हैं।जुआ पकड़ने के दौरान चौकी प्रभारी शीतला प्रसाद मिश्रा, उपनिरीक्षक गजेंद्र सिंह, विश्वनाथ सिंह, राहुल सिंह समेत तमाम पुलिस फोर्स मौजूद था। कोतवाली प्रभारी देवेन्द्र सिंह ने बताया कि जुआ खेलते हुए 9 लोगों को पकड़ा गया है जिनके खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision