Latest News

गुरुवार, 31 जनवरी 2019

जिला पंचायत कार्यालय में विदाई समारोह का किया आयोजन।Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)31 जनवरी 19 कानपुर आज जिला पंचायत कार्यालय में जिला पंचायत अध्यक्ष पुष्पा कटियार की अध्यक्षता में सुनील कुमार यादव अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत कानपुर नगर के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष पुष्पा कटियार ने बताया कि सुनील कुमार यादव अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत कानपुर नगर आज अपने पद से सेवानिवृत्त हो रहे हैं। इस मौके पर विदाई समारोह का आयोजन धूमधाम से किया गया। जिसमें समस्त जिला पंचायत सदस्यों ने सुनील कुमार यादव को फूलों का गुलदस्ता, अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह, रामायण, भगवत गीता, गुलाब का फूल, फूलों की माला को पहनाकर उनको सम्मानित कर उनका स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान सुनील कुमार यादव के कार्यकाल से जुड़ी हुई भूली- बिसरी यादों को सभी जिला पंचायत सदस्य एवं कर्मचारियों ने साझा किया। और कहा कि सुनील कुमार यादव ने हमेशा ही जिला पंचायत कार्यालय को एक परिवार की तरह बना के रखा और सभी के सुख दुख में मदद करने से भी कभी पीछे नहीं हटते थे। और कभी कोई गलती हो गई तो बड़े भाई की तरह समझा बुझाकर गलती को सुधारने का मौका देते थे। कार्यक्रम के दौरान सुनील कुमार यादव की माता जी को छड़ी दे कर सम्मानित किया गया। सम्मानित करने वालों में जीतू चौरसिया, इंजीनियर विनोद कुमार, बड़े बाबू हरिशंकर, महेश, टीओ विनोद आदि लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision