(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)27/01/19 उरई (जालौन) तिरंगे के रंग मे रंग गया पूरा नगर गणतंत्र दिवस पर चारों ओर से देश भक्ति के गीतों की मधुर धुनें ही सुनाई दे रही थीं।आजाद भारत के ७० वें गणतंत्र दिवस की बेला पर कालपीनगर की सभी शिक्षण संस्थाओं सरकारी गैर सरकारी कार्यालयों आदि मे लोगों ने तिंरगा झंण्डा फहराकर राष्ट्र गान किया !
प्रात; ८ बजे से ही कई स्थानों मे माइक पर देश भक्ति के गीतों की मधुर आवाजों ने माहोल मे रंग बिखेरना चालू कर दिया प्रमुख रूप से नगर पालिका परिषद अध्यक्षा वैकुंठी देवी ने पालिका के प्रागण मे ध्नजारोहण किया जहॉ नगर के तमाम गणमान्य जनों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और सभा मे अपने विचार रखे जिनमे प्रमुख रूप से ठक्कर बापा इण्टर कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य आशुतोष मिश्रा मुहम्मद अहमद एडवोकेट अमर सिंह निषाद न्याजुल्ला खान जगजीवन अहिरवार अधिशासी अधिकारी सुशील कुमार दोहरे आदि ने सभी देश वासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें दीं उक्त अवसर पर अन्य उपस्थित लोगों मे सभासद भारत सिंह यादव अरबिन्द सिंह यादव विपिन पुरवार दिलीप पाठक सुनील गुप्ता के अतरिक्त बसपा नगर अध्यक्ष चॉद दीवान अनीस मन्सूरी मुहमद दीवान बाबी राइन राजेश अहिरवार बाबूराम श्रीवास हिम्मत सिंह आदि !कार्यकृम का संचालन हरभूषण सिंह ने किया !
इसी तरह कालपी कालेज कालपी मे प्रबन्धक डा. अरूण मेहरोत्रा पूर्व विधायक ठक्कर बापा इण्टर कालेज मे प्रबन्धक सर्वेश विघार्थी ने एम एस इण्टर कालेज मे प्रबन्धक डा. नरेश मैहर ने मोती चन्द्र वर्मी विघानिकेतन प्रबन्धक दीपक धवन ने दयानन्द बाल विघालय प्रबन्धिका प्राती जैतली ने के. पी.एस. मे प्रबन्धक भीष्म बाबू ने शोसल बेल फेयर बाल बाढी प्रबन्धक दिव्य गोपाल श्रीवास्तव ने भाजपा कार्यालय मे विधायक नरेन्द्र पाल सिंह जादौन ने प्रा. पा. टरननगंज मे प्रधानाचार्य अरबिन्द यादव ने प्रा पा राजघाट मे प्रधानाचार्य राम कुमार मिश्रा ने ध्वजा रोहण कर ७० वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें दीं ! स्कूल कालेजों मे विघार्थियों ने देश भक्ति के गीत एवं नाटक प्रस्तुत किऐ ! हर जगह मिष्ठान वितरण किया गया ! कई जगह दोपहर ११ बजे तक कार्यक्रम चलते रहे !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें