Latest News

मंगलवार, 15 जनवरी 2019

मकर सक्रांति के अवसर पर हाकर को सम्मान


कानपुर 15  1 2019 (आकाशसविता )  


  कानपुर नगर के दक्षिणांचल  विधुत वितरण निगम द्वारा। मकरसक्रांति के अवसर पर समाचार पात्र वितरक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया सम्मान समाहरो में सभी समाचार पत्रों के वितरको को सम्मानित किया गया साथ ही खिचड़ी भोज का भी आयोजन किया गया |
   कानपुर। नगर में दक्षिणांचल  विधुत  वितरण निगम द्वारा  मकर।  संक्रान्ति। के पावन पर्व पर। समाचार पात्र वितरक संघ के सभी वितरको को मुख्य अभियंता द्वारा सम्मानित किया गया| मुख्य अभियंता अजय कुमार चौहान ने बताया की सरकार की योजनाए  हो या समाज की कोई भी समस्या हो उसको पत्रकारों द्वारा कवरेज के बाद लोगो के घर घर तक पहुचने में इनका बड़ा योगदान होता है गर्मी हो या बरसात  आंधी आए या तूफान सभी परिस्थितियों में सुबह 4:00 बजे उठकर एक खाकर घर घर जाकर पेपर पहुंचाता है जिससे समाज में बुरी खबरें और अच्छी खबरें जन-जन तक पहुंच सके ऐसे हाकरो का सम्मान होना चाहिए इन्ही सब बातो को ध्यान में रखत हुवे वितरको को सम्मनित किया गया | 

 अजय कुमार ( मुख्य अभियंता , दक्षिणांचल  विधुत  वितरण निगम

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision