महाराजा मणि कुंडल सेवा संस्थान (रजि .) द्वारा आज शुक्रवार को कानपुर प्रेस क्लब ,नवीन मार्केट में प्रेस वार्ता आयोजित की गई जिसमें संस्थान के संस्थापक संरक्षक श्री उमाशंकर गुप्ता ने 20 जनवरी 2019 को मोतीझील स्थित मणि कुंडल वाटिका में अयोध्या वासी वैश्य समाज के आदिपुरुष राम भक्त महाराजा श्री मणि कुंडल जी की जयंती कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सिद्ध गोपाल 'प्रभाकर ' ने बताया कि दोपहर 1 बजे सांसद देवेंद्र सिंह 'भोले ' द्वारा दीप प्रज्वलित कर पूजन से कार्यक्रम प्रारम्भ होगा जिसमें महाराजा मणिकुण्डल इंटर कॉलेज के छात्रों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रदर्शन होगा तत्पश्चात रा. अध्यक्ष सिद्ध गोपाल प्रभाकर की काव्य रचना 'वीणा के स्वर' का विमोचन किया जायेगा।
समाज के विशिष्ट अतिथियों को मणि कुंडल भूषण से सम्मानित किया जायेगा।
मणि कुंडल सेवा संस्थान द्वारा समाज के उत्थान हेतु युवा एवं महिलाओं कि प्रदेश एवं जिला टीम के गठन की घोषणा और शपथ दिलाई जाएगी।
वार्ता में उमाशंकर गुप्ता, मनोज गुप्ता, सुशील गुप्ता, सिद्ध गोपाल प्रभाकर,पार्षद दुर्गाप्रसाद गुप्ता एवं अमित कौशल आदि रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें