*(बर्रा में मां की डांट से क्षुब्ध होकर बेटी ने उठाया आत्मघाती कदम, घटना के समय कोई नहीं था घर पर)*
कानपुर 29 जनवरी 2019 (महेश प्रताप सिंह). बर्रा विश्वबैंक एफ ब्लाक निवासी किशोरी कृष्णा राठौर (16) ने मां की डांट से क्षुब्ध हो फांसी लगाकर जान दे दी। मां मिथिलेश ड्यूटी से घर लौटी तो बेटी का शव पंखे के कुंडे से लटका मिला। तलाशी में कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है। मिथिलेश मंझले बेटे विपिन और बेटी कृष्णा के साथ अधिवक्ता किशोर कौशल के मकान में किराये पर रहती हैं। बड़ा बेटा नीरज गुजरात में नौकरी करता है। मंगलवार सुबह मिथिलेश खाना बनाने स्वरूप नगर और बेटा विपिन ड्यूटी गए थे। इसी बीच कृष्णा ने यह कदम उठाया। पूर्वाह्न 11 बजे के बाद मिथिलेश घर लौटी तो बेटी का शव लटका मिला। पूछताछ में सामने आया कि फोन पर बात करने को लेकर मिथिलेश ने सोमवार को उसे डांटने के साथ कोसा था। जिसे लेकर वह परेशान थी। सुसाइड नोट में कृष्णा ने लिखा है कि मां तुम चाहती थी इसलिए मैं जान दे रही हूँ। तुम रोना मत। इंस्पेक्टर बर्रा ए के सिंह ने बताया कि परिवार के लोगों से पूछताछ में मां की डांट से परेशान होकर आत्महत्या की बात सामने आई है। सूचना पर पहुंची फारेंसिक टीम ने भी जांच पड़ताल की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें